Dehradun News: जयंती पर इंदिरा गांधी को किया याद

विकासनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिलक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि इंदिरा गांधी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही देश उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ पाया था। उनके कड़े फैसले लेने के कारण उन्हें आयरन लेडी का खिताब भी मिला हुआ था। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के देश के लिए किए गए योगदान व बलिदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, हर्बटपुर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, डाकपत्थर अध्यक्ष सुरेंदर शर्मा, रेखा रमोला, नईम, सलमान, इलम चंद मुल्तानी, संदीप भटनागर, भुवन पंत, सुबोध वर्मा, संयम जैन आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: जयंती पर इंदिरा गांधी को किया याद #IndiraGandhiRememberedOnHerBirthAnniversary #SubahSamachar