Indo-Pak Tension: मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जाना घायलों का हाल, इमरजेंसी सेवाओं का किया निरीक्षण
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पंजाब के कई शहरों पर ड्रोन मिसाइलों से हमला किया गया। हालांकि सभी हमले सेना ने नाकाम कर दिए। देर रात तक शहरों में धमाकों की आवाज गूंजती रही। शनिवार सुबह अमृतसर में ड्रोन से अटैक किया गया जिसे वायुसेना ने नाकाम कर दिया। इसके बाद पूरे अमृतसर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है।अमृतसर में सुबह करीब 5 से 5:30 बजे के बीच 20 से 25 ड्रोन दिखाई दिए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 08:05 IST
Indo-Pak Tension: मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जाना घायलों का हाल, इमरजेंसी सेवाओं का किया निरीक्षण #CityStates #Chandigarh-punjab #Indo-pakTension #BathindaAirForceStation #DroneAttackInPunjab #SubahSamachar