Indo-Western Outfit For Garba Night: गरबा नाइट में नहीं पहननी घाघरा-चोली तो पहनें ऐसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट

Indo-Western Outfit For Garba Night: कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शारदीय नवरात्रि में लोग अपने घरों में मां दुर्गा को लेकर आते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। शारदीय नवरात्रि का इंतजार लोग इसलिए भी करते हैं, तो इस नवरात्रि में जगह-जगह डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन होता है। जिसके लिए महिलाएं खूब नए-नए आउटफिट खरीदती हैं। वैसे तो गरबा और डांडिया नाइट में घाघरा-चोली ही पहनी जाती है, लेकिन अगर आप गरबा नाइट के दौरान घाघरा-चोली नहीं पहनना चाहती हैं तो यहां हम आपको इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। कुछ अभिनेत्रियां हैं, जिनके पास एक से बढ़कर एक खूबसूरतइंडो-वेस्टर्न आउटफिट हैं, उनके कलेक्शन पर नजर डालकर आप अपना आउटफिट तैयार करा सकती हैं। तो चलिए आपको भी अभिनेत्रियों के लेटेस्ट आउटफिट दिखाते है, ताकि आप भी अपना लुक बदल सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indo-Western Outfit For Garba Night: गरबा नाइट में नहीं पहननी घाघरा-चोली तो पहनें ऐसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट #Fashion #National #IndoWesternOutfit #GarbaNight2024 #ShardiyaNavratri2024 #Navratri2024 #NavratriCelebration #UjalaUtsav #SubahSamachar