Una News: इंडोनेशिया ने एचपीसीए को हराया

ऊना। टी-20 मुकाबले में इंडोनेशिया की टीम ने एचपीसीए की टीम को सात विकेट से हराकर पांच मैचों में 3-2 की बढ़त बना ली है। सोमवार को एचपीसीए की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एचपीसीए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 69 रन बनाए। कन्नू प्रिया ने 25 गेंद में एक चौके की मदद से 15 और दिविशा समरा ने 32 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रनों की पारी खेली। इंडोनेशिया की तरफ से विसिका ने चार ओवर में तीन विकेट, सरियानी और फातिमा ने तीन-तीन ओवर में दो-दो विकेट चटकाए। एचपीसीए की टीम इन तीनों गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई। कन्नू प्रिया को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 15 रन से ऊपर स्कोर नहीं कर पाया। 70 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडोनेशिया की टीम ने धुआंधार शुरुआत की और 13.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंडोनेशिया की तरफ से वोमबाकी ने 19 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 25 और देसी ने 37 गेंदों में 21 रनों की शानदार पारी खेली। एचपीसीए की ओर से मिताली ठाकुर ने 2.2 ओवर में 11 रन देकर दो और ऊना के हरोली की वैभवी अग्निहोत्री ने दो ओवर में छह रन देकर एक विकेट चटकाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 00:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: इंडोनेशिया ने एचपीसीए को हराया #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar