Indore: एमवाय अस्पताल में चूहे के कुतरने का शिकार हुए एक नवजात की मौत, दो नर्सिंग अधिकारी निलंबित

इंदौर के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में अव्यवस्थाएं हैं। अस्पताल में दो बच्चों के शरीर को चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आया था। उसमें से एक नवजात की मौत हो गई। इस घटना के बाद एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने दो नर्सिंग अफसरों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। ये खबर भी पढ़ें:एमवाय अस्पताल के NICU में चूहों का आतंक, दो नवजातों के हाथ कुतरे अस्पताल में पहले चूहों ने दो नवजातों के शव कुतरे,लेकिन इस घटना को छुपाया गया। जब मामला सामने आया तो अब अस्पताल प्रबंधन सामने आया। मंगलवार को चूहे का शिकार हुए एक बच्चे की मौत हो गई। डाक्टरों ने मौत की वजह इंफेक्शन बताई है,जबकि दूसरे बच्चे के पेट की सर्जरी की गई है। डाक्टरों ने यह भी कहा कि मौत चूहे के कुतरने की वजह से नहीं हुई है। बच्चे का वजन एक किलो से थोड़ा अधिक था औरहिमोग्लोबिन भी कम था। दूसरे बच्चे के बारे में कहा गया है कि उसकी हालत भी गंभीर है। इस मामले में नर्सिंग अधिकारी अकांक्षा बेंजोमिन और श्वेता चौहान को निलंबित किया है। इसके अलावा पेस्ट कंपनी पर एक लाख का जुर्माना किया गया है। आईसीयू इंचार्ज को शोकाज नोटिस थमाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: एमवाय अस्पताल में चूहे के कुतरने का शिकार हुए एक नवजात की मौत, दो नर्सिंग अधिकारी निलंबित #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar