Indore: भाई की गिरफ्तारी के बाद देर रात जीतू पहुंचा थाने, दिए वाइस सैंपल
पार्षद कालरा विवाद मेें लंबे समय से गायब जीतू यादव देर रात जूनी इंदौर थाने पहुंचा। उसने पुलिस अफसरों को अपनी आवाज के नमूने दिए। इसके बाद वह घर चला गया। रात को उसके भाई और मुख्य आरोपी अवि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब पुलिस आवाज के नमूनों के आधार पर जांच करेगी। हमले के आरोपी अवि यदि पुलिस के सामने यह बात स्वीकार कर लेेता है कि जीतू यादव नेे पार्षद कालरा के घर हमला करने समर्थकों को भेजा था तो पुलिस उसे भी आरोपी बना सकती है। भाजपा पार्षद कालरा ने घर पर हमले और नाबालिग बेटे के साथ अश्लील हरकत करने केे मामलेे में जूनी इंदौर थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। पांच दिनों तक पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं किया, लेकिन फिर संगठन अौर सरकार हरकत मेे आई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। वकील के साथ आया था जीतू पार्षद जीतू थाने पर अपने एक वकील के साथ आया था। घटना को लेकर पुलिस अफसरों ने उससे पूूछताथ की और वाइस के सेंपल लिए। अब उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी। घटना के बाद गायब रहने के कारण पुलिस ने जीतू के घर नोटिस चस्पा किया था। यदि वह समय पर उपस्थित नहीं रहता तो उसे भगोड़ा घोषित किया जा सकता था। इसके बाद वह थाने पर पहुंचा था भाजपा कर चुकी निष्कासित जीतू यादव को भाजपा इस विवाद के बाद छह माह के लिए निष्कासित कर चुकी है। इसके अलावा उसका एमआईसी सदस्य का पद भी छिन लिया गया। अब वह सिर्फ कुलकर्णी नगर का पार्षद हैै। शनिवार को जीतू ने अपनी वाट्सअप की डीपी और फेसबुक से भी कई फोटो हटा दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2025, 08:45 IST
Indore: भाई की गिरफ्तारी के बाद देर रात जीतू पहुंचा थाने, दिए वाइस सैंपल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsIndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #SubahSamachar