Indore:भदौरिया ने की तनख्वाह से 12 गुना ज्यादा अवैध कमाई, शराब कारोबारियों से साझेदारी निभाई

आबकारी विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया की अवैध कमाई 25 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है। भदौरिया जब नौकरी में थे, तो अपनी महँगी जीवन शैली, शानो-शौकत के मामले में चर्चा में रहते थे। महँगे परफ़्यूम, महँगी कारों के शौकीन भदौरिया ने सेवाकाल में अपनी कमाई से 12 गुना ज़्यादा कमाया। ये खबर भी पढ़ें:Indore: काली कमाई से भदौरिया के बेटे व बेटी ने भी खड़ा किया साम्राज्य, अब वे भी निशाने पर अवैध शराब माफ़िया से साँठ-गाँठ, गुजरात तक अवैध शराब पहुँचाना और शराब ठेकेदारों को फ़ायदा पहुँचाकर भदौरिया ने अंधा पैसा कमाया और उसे रियल एस्टेट, सोने-चाँदी में निवेश किया। सेवानिवृत्त होने के बाद अब वे शानो-शौकत में भी खूब पैसा उड़ा रहे थे। बायपास की एक टाउनशिप में उन्होंने अपने आलीशान बंगले पर ही दस करोड़ रुपये से ज़्यादा के खर्च की योजना बना रखी थी। उसके लिए चीन से डेढ़ करोड़ रुपये का सजावट का सामान मँगाया गया था। भदौरिया के बेटे और बेटी ने भी अपने पिता की काली कमाई से ही अपना व्यापार शुरू किया था और अलग-अलग फ़र्मों में निवेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore:भदौरिया ने की तनख्वाह से 12 गुना ज्यादा अवैध कमाई, शराब कारोबारियों से साझेदारी निभाई #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar