Indore: पूछताछ में इति ने पुलिस से कहा- भूपेंद्र से दोस्ती थी, ब्लैकमेल कभी नहीं किया
पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी मित्र इति तिवारी से पूछताछ की। वह शुक्रवार को थाने में वकील के माध्यम से पेश हुई थी। उधर पुलिस ने भूपेंद्र की पत्नी व परिजनों के बयान भी लिए है। ये खबर भी पढ़ें:Indore:इंदौर के तालाबों में अब पर्याप्त पानी, पश्चिम क्षेत्र की जलापूर्ति वर्ष भर नहीं होगी प्रभावित सुसाइड नोट व परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने इति तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में इति ने बताया कि उसकी भूपेंद्र से दोस्ती थी। वह एक पार्टी के दौरान उसके पब में मिली थी। वह एक बडी कंपनी में एचआर मैनेजर है और पति भी मल्टीनेशनल कंपनी में जाॅब करते है। वे घर से सक्षम है। उसने भूपेंद्र को कभी ब्लैकमेल नहीं किया। इति अपने साथ अपने बैंक अकाउंट और उसमें हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी भी साथ लाई थी और पुलिस को सौंपी। इति की हरकतों का पता भूपेंद्र की पत्नी को भी था। पुलिस ने भूपेंद्र की पत्नी आरती व परिजनों के बयान लिए। उनका कहना है कि इति शातिर है। वह उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करती थी। पैसों की डिमांड वाटसअप काॅल के जरिए करती थी। लगातार फोन लगाने और इंदौर आने पर विवाद करने की वजह से भूपेंद्र तनाव में था। आपको बता दें कि इंदौर में पब संचालक भूपेंद्र ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। उसके पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने इति तिवारी को जिम्मेदार बताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 10:06 IST
Indore: पूछताछ में इति ने पुलिस से कहा- भूपेंद्र से दोस्ती थी, ब्लैकमेल कभी नहीं किया #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar