एआई सिस्टम एलारा: तार के चपेट में आते ही कट जाएगी बिजली, इंदौर के इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाया मॉडल

बिजली के टूटे तार हों या हाई-इम्पीडेंस फॉल्ट हर साल सैकड़ों लोगों की जान ले लेने वाले ऐसे हादसों से अब राहत मिलने की उम्मीद जागी है। इंदौर के युवा इंजीनियरों ने एक ऐसा एआई आधारित सुरक्षा सिस्टम विकसित किया है जो खतरा पैदा होते ही बिजली को अपने-आप बंद कर देगा। इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने एलारा नामक तकनीक तैयार की है। यह बिजली के खंभों पर लगाई जाती है और किसी भी असामान्य फॉल्ट का पता लगते ही मिलीसेकंड में पावर कट कर देती है, अलर्ट भेजती है और लोकेशन तक ट्रांसमिट करती है। छात्रों ने अपने इस प्रोजेक्ट को सीएसआईओ में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एआई सिस्टम एलारा: तार के चपेट में आते ही कट जाएगी बिजली, इंदौर के इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाया मॉडल #CityStates #Chandigarh #AiBasedSafetySystem #IndoreInstituteOfScienceAndTechnology #Elara #SubahSamachar