Indore: पति कर रहा दूसरी शादी, पाकिस्तानी महिला ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
इंदौर में रह रहे पाकिस्तान मूल के निवासी की दूसरी शादी का मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। याचिका महिला निकिता नागदेव ने की। याचिका में निकिता ने दूसरी शादी रोकने अौर पति विक्रम को फिर से पाकिस्तान भेजने की मांग की गई है। पहले महिला ने सिंधी समाज से जुड़ी पंचायत में भी मामला उठाया, लेकिन मामला नहीं सुलझा। इसके बाद महिला ने कोर्ट में याचिका लगाई है। महिला का आरोप है किउसके पति ने शादी के बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया था,लेकिन पति विक्रम उसे वापस नहीं लेने नहीं आया। विक्रम अब दिल्ली निवासी एक युवती से दूसरी शादी कर रहा है। इस याचिका में निकिता के वकील ने पति विक्रम नागदेव, मंगेतर सहित कुछ अफसरों को भी पार्टी बनाया है। उधर इस मामले में गृह विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। वह विक्रम की प्राॅपर्टी, उसके दस्तावेज की जांच भी कर रही है। अापको बता दे कि निकिता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स भी अपने पति की शिकायत है। यह है मामला निकिता ने छह साल पहले 26 जनवरी को उसकी शादी पाकिस्तान में विक्रम नागदेव के साथ हुई थी। इसके बाद निकिता विक्रम के साथ भारत में रहने के आई थी।कुछ दिन तक विक्रम का बर्ताव उसके प्रति ठीक रहा इसके बाद वो बदलने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि विक्रम का अफेयर किसी और महिला के साथ होने का उसको पता चला। इसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया। विक्रम के कहने पर उसने अपना बी-फार्म नहीं भरा और वो वापसपाकिस्तान आ गई।महिला ने बताया कि इसके बाद विक्रम ने वीजा के लिए पेपर नहीं भेजे और सारे संबंध तोड़ लिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:57 IST
Indore: पति कर रहा दूसरी शादी, पाकिस्तानी महिला ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar
