Indore: इंदौर के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन यादव बने

इंदौर के जिला बार एसोसिएशन के नजीते आ गए। अलग-अलग चक्रों की मतगणना के बाद प्राप्त नतीजों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार लखनलाल यादव को सबसे ज्यादा 1151 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश पाल को 1033 वोट प्राप्त हुए। मतदान सुबह 11 मतदान शुरू हुआथा। नतीजे देर रात आए। सचिव कपिल बिरथरे चुने गए है। उन्हें 1579 वोट मिले। ये खबर भी पढ़ें:विधायक शुक्ला के बेटे समेत पांच आरोपियों ने थाने में किया सरेंडर, पुजारी के पैर छूकर मांगी माफी इस वार युवा वोटर निर्णायक स्थिति में रहे। सभी उम्मीदवारों ने युवा वोटरों को साधने की कोशिश की थी। इस बार उनकी संख्या 300 से ज्यादा थी।मतदान समाप्ति तक 3253 वकीलों ने मतदान किया। इंदौर जिला बार एसोसिएशन में कुल 4739 वोटर है। चुनाव मेें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर चार-चार और कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों पर 16 उम्मीदवार मैदान में है। शाम को मतगणना शुरू हो गई थी, जो देर रात तक चली। उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र नीम चुने गए। उन्हें 1500 वोट मिले है। इसके अलावा सह सचिव पद के लिए विजय व्यास चुने गए। उन्हें 1040 वोट मिले है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पुरूषोत्तम सोमानी को 1234 वोट मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 07:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन यादव बने #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar