Indore: इंदौर के कई इलाके रात दो बजे तक डूबे रहे अंधेरे मेें, तारों पर गिरे थे पेड़

इंदौर में हुई बेमौसम बारिश ने कई विभागों की पोल खोल कर रख दी। मानसून से पहले नगर निगम, बिजली कंपनी व अन्य विभागों को मेंटेनेंस करना होता है, लेकिन वो नहीं हो सका। इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ा। इससे जुड़ी खबर पढ़ें:गर्मी से राहत या आफत बारिश-ओलों ने मचाई तबाही, लाइट गुल, शहर जाम पेड़ों की टहनियां बिजली के तारों पर गिरी। डेढ़ सौ स्थानों पर इस तरह के हालात बने। रात दो बजे तक पश्चिमी क्षेत्र औरर खंडवा रोड क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली गुल रही।लोग परेशान होते रहे। शहर के दोनो हिस्सों की सड़कों पर भी अंधेरा था और ट्रैफिक सिग्नल भी बंद रहे। वैशाली नगर औरराजेंद्र नगर क्षेत्र में तो सुबह 4 बजे तक बिजली नहीं आई। यहां हाईटेंशन लाइन पेड़ों के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। काॅल सेंटर के फोन भी बंद बिजली गुल होने की शिकायत के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने काॅल सेंटर पोलोग्राउंड में स्थापित किया है। शहरवासी 1912 पर काॅल कर बिजली गुल होने की शिकायत इस नंबर पर करा सकते है, लेकिन यह नंबर शाम छह बजे से ही बंद था। लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए परेशान थे। नाराज लोग बिजली कंपनी के जोनल कार्यालय पर भी पहुंचे, लेकिन वहां भी स्टाॅफ नदारद था। जलजमाव भी बना परेशानी रविवार को 2.7 इंच बारिश तीन घंटे में हुई। मई माह में इतनी बारिश पहले कभी इंदौर में नहीं हुई। बारिश के कारण सड़कों पर जो जलजमाव हुआ, उसने भी वाहन चालकों को परेशानी में डाला। 60 से ज्यादा प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम रहा। शहर में कई मैरेज गार्डनों में विवाह समारोह भी थे। बारिश के कारण सारी तैयारियां बेकार हो गई। लाॅन में पानी और कीचड़ भरा रहा है। आमंत्रित मेहमान ट्रैफिक जाम मेें फंसे रहे। नीट-यूजी परीक्षा में भी परेशानी, इंदौर मेें अंधेरे में हल किया पर्चा बेमौसम हुई बारिश ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के परीक्षार्थियों के लिए भी समस्या खड़ी की। इंदौर के 49 सेंटरों मेें 27 हजार परीक्षार्थी बैठे थे, लेकिन एक दर्जन सेंटरों पर गुल बिजली रही हैतेज हवाएं खिड़कियों से सीधे परीक्षा हाॅल की कापियां उड़ा रही थी। इंदौर में दोपहर साढ़े तीन बजे तेज हवाएं चलनी लगी। इस दौरान बिजली गुल हो गई। पूरा पर्चा अंधेरे में छात्रों को हल करना पड़ा। कई सेंटरों पर परीक्षार्थी अतिरिक्त समय की मांग करते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2025, 07:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर के कई इलाके रात दो बजे तक डूबे रहे अंधेरे मेें, तारों पर गिरे थे पेड़ #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar