Indore News: विधायक के पोते को संभालती थी युवती, शाम को घर में मिली लाश
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में आने वाले भगत सिंह नगर खारच्चा में एक उन्नीस वर्षीय युवती द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान नेहा यादव के रूप में हुई है। वह क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला के परिवार से जुड़े सदस्यों के यहां घरेलू कामकाज और बच्चों की देखरेख में सहायता करती थी। बुधवार शाम को जब युवती के पिता काम से लौटकर घर पहुंचे, तब इस घटना का खुलासा हुआ। यह भी पढ़ें Indore: भागीरथपुरा में 25 वीं मौत की वजह स्वास्थ्य विभाग मान रहा कैंसर से पिता ने देखा बेटी का शव घटना के समय नेहा घर पर अकेली थी। उसके पिता रवि यादव नगर निगम जोन में कार्यरत हैं और माता विधायक के भाई बब्बी शुक्ला के निवास पर काम करती हैं। शाम को जब पिता ड्यूटी से वापस घर आए और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांकने पर उन्होंने अपनी बेटी को फंदे से झूलता पाया। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। सुसाइड नोट नहीं मिला बाणगंगा पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कमरे की तलाशी के दौरान फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। नेहा की दो बड़ी बहनें भी हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर सकती है ताकि आत्महत्या के पीछे के संभावित कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रही है। बीमारी या कोई अन्य कारण, पुलिस कर रही जांच मृतिका के पिता ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि नेहा के दांत में पिछले कुछ समय से काफी दर्द था और इसी शारीरिक परेशानी की वजह से वह बुधवार को काम पर भी नहीं गई थी। परिजनों को संदेह है कि शायद अत्यधिक दर्द या किसी अन्य मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वे सभी कोणों से मामले की तहकीकात कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। विधायक बोले मैं परिवार को नहीं जानता इस दुखद घटना के संबंध में जब विधायक गोलू शुक्ला से संपर्क किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे इस परिवार को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं। नेहा विधायक के भतीजे यश के बच्चे की देखभाल का काम करती थी और उसके माता-पिता भी विधायक के भाई के फार्म हाउस और घर पर कार्यरत थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 18:49 IST
Indore News: विधायक के पोते को संभालती थी युवती, शाम को घर में मिली लाश #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
