Indore News: रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में नहीं बजेंगे डीजे, डेढ़ लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल

इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में परंपरा का रुप ले चुकी रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी 12 दिसंबर को निकलेगी। इसकी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय हुआकि प्रभातफेरी में डीजे नहीं बजाए जाएंगे। शहर के बैंड व भजन मंडलियां इसमें शामिल होगी। प्रभातफेरी में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। प्रभातफेरी छह घंटे अन्नपूर्णा क्षेत्र में घूमेगी।प्रभातफेरी के लिए बगैर अनुमति के मंच नहीं लगाए जाएंगे। मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यात्रा की रुपरेखा पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि प्रभातफेरी के पहले चार दिन का उत्सव मनेगा। इस दौरान अनुष्ठान होगा और फूल बंगला सजाया जाएगा। 12 दिसंबर को सुबह चार बजे रणजीत हनुमान मंदिर प्रभातफेरी निकलेगी, जो महूनाका, दशहरा मैदान, राजेंद्र तिवारी मार्ग होते हुए फिर मंदिर पहुंचेगी। दो झाँकियां बनेगी मंदिर प्रबंधन समिति दो झांकियों का निर्माण करेगी। यह झांकियां रामायण प्रसंग पर आधारित रहेगी। इसके अलावा भजन मंडलियां भी शामिल होगी। प्रभातफेरी में शामिल भक्तजनों के लिए मार्ग के दोनों तरफ तरह-तरह के व्यंजन रखे जाते है। बैठक में इस बार सुरक्षा पर काफी जोर दिया गया। एक बैठक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी की जाएगी। मंच सड़क को घेरकर न लगाए जाए। इस पर सहमति बनी। इसके अलावा खाद्य सामग्री भी भक्तों को फेंक कर नहीं दी जाएगी। कई बार प्रभातफेरी में शामिल लोग टाॅफियां, फल भक्तों को फेंक कर देते है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में नहीं बजेंगे डीजे, डेढ़ लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar