Indore News:मंगलवार को चार घंटे पूर्वी शहर की बिजली रहेगी गुल, इंदिरा सागर परियोजना पर होगी माॅक ड्रिल

इंदौर के पलासिया, तिलक नगर से लेकर पालदा, खंडवा रोड सहित पूर्वी क्षेत्र की 300 से ज्यादा काॅलोनियों की बिजली चार घंटे के लिए बंद रहेगी। दरअसल इंदिरा सागर जल विद्युत परियोजना से इंदौर को बिजली सप्लाई होती है। भारतीय विद्युत संहिता की धारा-34 के तहत आपात स्थिति से निपटने के लिए माॅकडिल विद्युत उत्पादन विभाग द्वारा की जा रही है। इस दौरान सुबह साढ़े 11 से दोपहर ढाई बजे तक शहर की बिजली गुल रहेगी। इस कारण शहर के बिचौली मर्दाना, महावीर नगर, तिलक नगर, पलासिया, पालदा, भंवरकुआ चौराहा, खंडवा रोड, रानीबाग, बिलावली सहित आसपास के क्षेत्रों में शड डाउन रहेगा। माॅकड्रिल में ट्रांसमिशन, सप्लाई और उत्पादन की टेस्टिंग की जाएगी। इस शटडाउन की सूचना विद्युत वितरण कंपनी ने एसएसमएस के जरिए दी है। इस तरह की माॅकड्रिल दो माह पहले 440 केवी सब स्टेशन पर भी की गई थी। माॅकड्रिल के दौरान सारे परिक्षण किए जाएंगे। इसके बाद बिजली सप्लाई बहाल की जाएगी। आपको बता दे कि इंदिरा सागर परियोजना से एक हजार मेगावाट बिजली उत्पन्न होती है। पूरे प्रदेश में 2.7 बिलियन यूनिट बिजली पूरे प्रदेश को सप्लाई होती है। इसमें प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर भी शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News:मंगलवार को चार घंटे पूर्वी शहर की बिजली रहेगी गुल, इंदिरा सागर परियोजना पर होगी माॅक ड्रिल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar