Indore: अभी तक नहीं भर पाए इंदौर की सड़कों के गड्ढे, मंत्री विजयवर्गीय रात को देखने गए पेचवर्क

इंदौर में वर्षाकाल के दौरान डामर की सड़कों पर गड्ढे हो जाते है, लेकिन दीपावली के पहले सड़कों पर पेचवर्क हो जाता है, लेकिन इस बार अभी तक शहरवासियों को गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी मोहल्लों की गलियां तो ठीक, प्रमुख मार्गों पर भी अभी वाहन चालकों को गड्ढों से दो-चार होना पड़ रहा है। गत दिनो टैक्स सर्वे को लेकर हुए विवाद के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेयर और निगमायुक्त की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने समन्वय के साथ दोनों को काम करने की हिदायत दी थी और यह भी कहा था कि शहर में अभी तक सड़कों पर गड्ढे है। यह तो पहले से पता होता कि बारिश के बाद सड़कें खराब होती है। इसके टेंडर, निर्माण की तैयारी वर्षाकाल खत्म होते ही शुरू हो जाती है। अब तक पेचवर्क का काम क्यों नहीं हो पाया। उन्होंने एक माह में शहर की सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश अफसरों को दिए थे। मंत्री विजवयर्गीय शनिवार रात व्हाईट चर्च से गीताभवन के बीच चल रहे पेचवर्क के काम को देखने पहुंचे। उन्हें बताया गया कि प्रमुख मार्गों के बाद कालोनियों की एप्रोच वाले मार्गों का भी पेचवर्क किया जाएगा। बीआटीएस पर रैलिंग हटने के बाद पेचवर्क बीआटीएस की रैलिंग हटाने का काम चल रहा है। बस लेन में डामर की सड़क की ऊंचाई मोटर व्हीकल लेन से ज्यादा रखी गई थी, ताकि बारिश में जलजमाव न हो और बसों के संचालन के समय जलजमाव का पानी उड़कर दूसरे वाहन चालकों तक न आए। अब बस लेन को हटाया जा रहा है, लेकिन सड़क की ऊंचाई असमान नजर आरही है। इस कारण बीआरटीएस पर भी पेचवर्क निगम को करवा होगा, ताकि हादसे न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: अभी तक नहीं भर पाए इंदौर की सड़कों के गड्ढे, मंत्री विजयवर्गीय रात को देखने गए पेचवर्क #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar