Indore: विवेकानंद जयंती पर इंदौर में आत्मरक्षा शिविर, छात्राओं ने चलाए दंड, मर्दानी सेना तैयार

स्वामी विवेकानंद और राजमाता जिजाऊ की जयंती के अवसर पर इंदौर में पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन की युवतियों ने आत्मरक्षा शिविर आयोजित किया। शहर के प्रतिष्ठित पीएमबी गुजराती विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित शिविर में आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों, शरीर के मर्म अंगों की जानकारी के साथ ही दंड चलाने और विषम परिस्थितियों में इन सभी तकनीकों का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर ने महाविद्यालय में पढ़ने वालीं छात्राओं को मजनूओं से निपटने और अपनी रक्षा स्वयं करने के मंत्र के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश और समाज के प्रति युवाओं के कर्तव्य के निर्वाह की बात कही। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी रक्षा अपने हाथ का संकल्प भी दिलाया, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करने में बहनें सक्षम बनें और आत्मरक्षा शिविर उनके लिए सहायक साबित हो सके। सबल नारी, सशक्त समाज उद्घोष के साथ विभिन्न महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में पुण्याति द्वारा आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका लाभ हजारों बहनों ने लिया। महिलाओं को आत्म निर्भर, स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने, बच्चों में मौलिक शिक्षा का जागरण करने, युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर करने, समाज को पर्यावरण से जोड़ने जैसे उद्देश्यों को लेकर पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन कार्यरत है। प्रशिक्षणकर्ता मोहन के साथ शकुंतला, दुर्गा, नव्या ने विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए मार्शल आर्ट की विभिन्न तकनीकों के साथ ही दंड चलाना भी सिखाया। तंदुरुस्ती बढ़ाने, संतुलित भोजन करने के विषय में भी सभी को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य और समस्त स्टाफ उपस्थित था। संचालन प्रोफेसर ऋषिना नातू ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: विवेकानंद जयंती पर इंदौर में आत्मरक्षा शिविर, छात्राओं ने चलाए दंड, मर्दानी सेना तैयार #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar