Indore: इंदौर से प्रयागराज जाने के लिए निकली ट्रेन में जगह पाने के लिए मची होड़, खिड़कियों से घुसे यात्री

ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री सुबह दस बजे से स्टेशन पर आ गए थे। वे अपने परिवार के साथ ट्रेन का इंतजार करते रहे।जब ट्रेन प्रयागराज से इंदौर होते हुए अपने अंतिम स्टेशन महू पहुंच रही थी। तब भी कई यात्री इंदौर से ही सीट पाने के लिए ट्रेन में सवार हो गए। महू से जब ट्रेन इंदौर के लिए पहुंची तो उसमें सीट नहीं थी और लोगों ने भीतर नजर आए। जिन यात्रियों का ट्रेन में रिजर्वेशन था, उन्हें भी जगह पाने में परेशानी उठाना पड़ी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर से प्रयागराज जाने के लिए निकली ट्रेन में जगह पाने के लिए मची होड़, खिड़कियों से घुसे यात्री #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #IndorePrayagrajTrain #IndoreToPrayagrajDistance #SubahSamachar