Indore: तीन बार हुई थी राजा की हत्या की कोशिश, सुनसान जगह पर मौत के घाट उतारा

शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी मर्डर केस में जो चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। उसमे राजा की हत्या और प्लानिंग का ब्यौरा भी सिलसिलेवार है। सोनम चाहती थी कि राजा को भीड़ वाले क्षेत्र में गोली मारी जाए, ताकि उसे खुद के लिए कहानी न बनाना पड़े। कामाख्या देवी में इसकी कोशिश भी की थी, लेकिन आरोपी गोली नहीं चला सके। भीड़ वाले क्षेत्र में पकड़े जाने के डर से वे इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। फिर सोनम ने शिलांग में राजा को ले जाने के लिए राजी किया और वहां सुनसान पार्किंग में राजा की हत्या कर दी गई। खाई वाले इलाके में भी राजा को मारने के लिए तीनों आरोपी गए थे, लेकिन वहां भी भीड़ होने से वे हत्या नहीं कर पाए थे। हत्या के बाद योजना यह थी कि सोनम और आरोपी अलग-अलग भागे, लेकिन हत्या के बाद चारों एक साथ दो बाइक पर भागे और सोनम तीनों आरोपियों के साथ एक फुटेज में कैद हो गई। शिलांग पुलिस के लिए यह सबसे बड़ा सबूत था। कोर्ट में चार्जशीट पेश किए जाने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा है कि वे शिलांग पुलिस की जांच से संतुष्ट है, लेकिन सबूत मिटाने वाले आरोपियों को भी सलाखों के पीछे होना चाहिए। शिलांग पुलिस ने इस केस में काफी मेहनत की है। हत्या के अलावा आरोपियों पर सबूत मिटाने की धारा भी लगाई गई है। हमें यकीन है कि आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 08:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: तीन बार हुई थी राजा की हत्या की कोशिश, सुनसान जगह पर मौत के घाट उतारा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #RajaSonamNews #RajaRaghuvanshi #RajaRaghuvanshiNews #SubahSamachar