Indore: दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक हादसे में मौत, हादसे की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
मध्यप्रदेश के इंदौर में दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में दो बच्चियों की मौत हो गई। खजराना और बाणगंगा इलाके में ये हादसे हुए हैं। दोनों अपने घर में नहाने के लिए रखे गर्म पानी से झुलस गई थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार पहले हादसा खजराना इलाके का है। बताया जाता है कि बच्ची की उम्र डेढ़ वर्ष है। मूल रूप से हरदा के पास अजनाद के रहने वाले राजू लोंगरे ने बताया कि वे मकान निर्माण का काम करते हैं। कुछ साल पहले परिवार को लेकर इंदौर आ गए थे। सात जनवरी को उनकी पत्नी ने नहाने के लिए पानी गर्म किया था। इसके बाद उसे बाथरूम के पास बाहर की तरफ रख दिया। इस दौरान उनकी छोटी बेटी सोनिका खेलते हुए वहां आई और गर्म पानी के बर्तन में हाथ डालकर उसे उंडेल दिया। बच्ची को गंभीर हालत में झुलसने के चलते अस्पताल लेकर आया गया। यहां रविवार रात उसने दम तोड़ दिया। राजू के मुताबिक उनकी एक बेटा अंश और तीन बेटियां हैं। जिसमें सोनिका सबसे छोटी है। दूसरा हादसा बाणगंगा के भागिया इलाके का है। बताया जाता है कि यहां रहने वाले राजेश चौकसे की तीन वर्षीय बेटी लाव्या पांच जनवरी की सुबह जल गई थी। उसे भी उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां लाव्या ने भी रविवार देर रात दम तोड़ दिया। पिता राजेश के मुताबिक लाव्या अपने बड़े भाई दीपक (8) के साथ खेल रही थी। मां ने उसके लिए गर्म पानी की रॉड लगाई थी। रॉड निकालने के बाद वह बर्तन एक तरफ रखकर दूध गर्म करने किचन में चली गई थी। इस दौरान लाव्या ने दोनों हाथ बर्तन में डाल दिए। पीछे हटते ही पानी उसके ऊपर आ गया। उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे थे। राजेश के मुताबिक वह मूल रूप से देवास के रहने वाले हैं। करीब 12 साल पहले इंदौर आकर बस चुके हैं। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लाव्या उनकी इकलौती बेटी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 17:52 IST
Indore: दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक हादसे में मौत, हादसे की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar