Indore: इंदौर में अब अपराधियों, शराबी चालकों का रास्ता टायर किलर स्पाइक्स रोकेंगे
इंदौर पुलिस अब अपराधों को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है। इंदौर पुलिस के पास अब टायर किलर स्पाइक्स भी उपलब्ध हो गए है, जो भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में मददगार साबित होंगे। कई बार वाहन चालक भी टक्कर मारने के बाद भागते है और दूसरे लोगों की जान ले लेते है। उन्हें भी इसकी मदद से रोका जाएगा। पिछले दिनों इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में एक शराबी ट्रक ड्रायवरों ने चार लोगों की जान ले ली थी,जबकि हादसे में पंद्रह से ज्यादा लोग घायल हुए। मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहे इस तरह के प्रयोग से अब अपराधियों को पकड़ना आसान होगा, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने आज मंगलवार को अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इसका डेमो देखा। फेंकते ही सड़क पर बिछ गया टायर किलर स्पाइक नुकीले और कांटेदार टायर किलर स्पाइक्स को एक पुलिस कर्मी ने एक हाथ से सड़क पर सड़क पर फेंका और वह सड़क पर बिछ गया, अब जैसे ही कोई वाहन इसके ऊपर से निकलेगा तो उसका इसे पार करना संभव होगा। अपराधी का वाहन पंक्चर हो जाएगा। इंदौर पुलिस इसका उपयोग आपात स्थित में करेगी। यदि कोई अपराधी शहर से भाग रहा है, पुलिस के जांच बैरियर तोड़कर भाग रहा है तो मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी सड़क पर टायर किलर स्पाइक्स बिछाकर उसे आसानी से रोक पाएगा, क्योंकि इसके नुकीले कांटे उसकी गाड़ी के टायर को एक साथ पंचर कर देंगे जिससे गाड़ी वहीं रुक जाएगी।अभी हमने चार टायर किलर स्पाइक्स बुलवाए हैं जल्दी ही 100 और मंगवाएंगे, इसका उपयोग अगले सप्ताह से शुरू करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:31 IST
Indore: इंदौर में अब अपराधियों, शराबी चालकों का रास्ता टायर किलर स्पाइक्स रोकेंगे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar
