Indore News: इंदौर ने जीता सम्मान पाने वाले एनआरआई का दिल बोले बार-बार यहां आएंगे
इजरायल की सेलिब्रिटी शेफ़ और बिजनेसमैन रीना विनोद पुष्करणा ने कहा कि इंदौर बहुत ही सुंदर शहर है। वे बार बार यहां आना चाहेंगी। भारत और इजरायल के संबंधों पर बात करते हुए वह बोलीं कि इजराइल की तकनीकों को भारत को अधिक से अधिक अपनाना चाहिए। वहां की आर्मी में तकनीकों का जो प्रयोग होता है वह निश्चित ही भारतीय सेनाओं को और मजबूत बनाएगा। भारत हर स्तर पर सशक्त है। भारत और इजराइल संबंध भविष्य में और भी बेहतर बनेंगे। यहां तक कि भारत के संबंध दुनियाभर में बेहतर होंगे क्योंकि भारत हर क्षेत्र में उभरता जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 19:49 IST
Indore News: इंदौर ने जीता सम्मान पाने वाले एनआरआई का दिल बोले बार-बार यहां आएंगे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #PravasiBharatiyaSammelan #IndoreNews #NriEvent #PmModi #CmShivrajSinghChouhan #MpNews #SubahSamachar