Sports News : इंद्रनील त्रिपुरा फुटबॉल टीम के सहायक प्रशिक्षक नियुक्त, उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों ने दी बधाई

भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के तत्वावधान में आगामी एक से 12 नवंबर तक नारायणपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रही सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज के नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष को त्रिपुरा राज्य फुटबॉल टीम का सहायक प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।इस राष्ट्रीय लीग कम नॉक आउट प्रतियोगिता में ग्रुप बी में त्रिपुरा की टीम का सामना अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़ से नारायणपुर के राम कृष्ण मिशन फुटबॉल मैदान पर खेलेगी Iयह जानकारी त्रिपुरा फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अमित चौधरी ने लिखित पत्र में दिया। इंद्रनील इससे पहले भी पिछले दो वर्ष से संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए त्रिपुरा टीम के गोलकीपर प्रशिक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं। कई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओ में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लक्ष्यदीप के साथ ही साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज मंडल के भी प्रशिक्षक रह चुके हैं Iइंद्रनील की इस उपलब्धि पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक तिवारी, प्रधानचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शैलेश वर्मा, डॉ. सर्वेश गुप्ता, सुप्रतीक चटर्जी, फुटबॉल प्रशिक्षक संजय भट्टाचार्य, सुनील निगम, सुशील कुमार ने शुभकामनाएं दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports News : इंद्रनील त्रिपुरा फुटबॉल टीम के सहायक प्रशिक्षक नियुक्त, उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों ने दी बधाई #CityStates #Prayagraj #SportsNews #IndranilGhosh #NorthernFootballAcademy #SubahSamachar