IP University: आईपी विवि ने एमटेक में दाखिले का नोटिस लिया वापस, छात्र प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे तो चला पता
IPUniversity: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IPU) ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए एमटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए जारी नोटिस को वापस ले लिया है, जबकि छात्रों ने 20 जनवरी तक आवेदन कर दिया था। 25 जनवरी को छह प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा (सीईटी) होने वाली थी। अंतिम समय (शुक्रवार) में नोटिस वापस लिए जाने के कारण कई छात्रों को इसकी जानकारी नहीं मिली, लिहाजा उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। आईपीयू ने यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ स्टडीज के तहत चलने वाले एमटेक प्रोग्राम (एमटेक सीएसई एंड एमटेक आईटी), एमटेक (ईसीई), एमटेक (रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन), एमटेक (बॉयोटेक्नॉलॉजी), एमटेक (फूड प्रोसेसिंग टेक्नॉलॉजी), एमटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) में दाखिले के लिए छ: जनवरी से आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी थी। इसमें दाखिले के लिए 25 जनवरी को सीईटी (कॉमन एंट्रेस टेस्ट) आयोजित होना था। 27 जनवरी को सीईटी रिजल्ट और 29 जनवरी को पहली काउंसलिंग होनी थी। छात्रों का कहना है कि यदि दाखिला नोटिस वापस लेना था तो इसकी सूचना छात्रों को पहले देनी चाहिए थी। छात्रों का कहना है कि जब वे लोग प्रवेश परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे तो इस बारे में पता चला। इससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके लिए प्रबंधन को पहले ही सूचित कर देना चाहिए था। आईपीयू का कहना है कि आवेदन कर चुके छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। डिमांड ड्राफ्ट के रूप में प्राप्त आवेदन शुल्क समय पर आवेदनकर्ताओं को वापस कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2025, 10:02 IST
IP University: आईपी विवि ने एमटेक में दाखिले का नोटिस लिया वापस, छात्र प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे तो चला पता #Education #National #IpUniversity #SubahSamachar