Industrial Park: सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट से 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार, 50 एकड़ में बन रहा औद्योगिक पार्क

चंदौली के पीडीडीयू नगर-चकिया मार्ग पर चंदाइत में 50 एकड़ में औद्योगिक पार्क बन रहा है। इसके लिए 30 एकड़ जमीन खरीदी जा चुकी है। 20 एकड़ जमीन और चिह्नित कर खरीदने का काम चल रहा है। शासन यहां अपना पावर हाउस बनाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की बिजली की समस्या नहीं होगी। बाहर से औद्योगिक पार्क के भीतर प्रवेश करने के लिए 2.5 किमी की सड़क बनेगी। 33 केएमवी की लाइन औद्योगिक पार्क के डोर स्टेप तक उपलब्ध कराई जाएगी। अंदर का 10 मेगावाट का पावर हाउस विकासकर्ता की ओर से लगाया जाएगा। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने बताया कि चंदाइत में औद्योगिक पार्क बनने से पूर्वांचल के 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही पलायन भी रुकेगा। सरकार के प्लेज पार्क पॉलिसी के अंतर्गत डीआरएस इंडस्ट्रियल पार्क एलएलपी एक प्राइवेट औद्योगिक पार्क बना रहा है। इसे मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 11:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Industrial Park: सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट से 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार, 50 एकड़ में बन रहा औद्योगिक पार्क #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #JonInVaranasi #UpNews #SubahSamachar