200MP कैमरा और 180W चार्जिंग वाले इस फोन की पहली सेल आज, मिल रहा सस्ते में खरीदने का मौका

स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को आज पहली बार खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया गया है। साथ ही फोन पर शानदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी के 8 जीबी रैम के साथ 256 स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है, लेकिन फोन को फ्लिपकार्ट पर 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी ऑफर्स के साथ फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी दो कलर Coslight Silver और Genesis Noir में आता है। फोन पर मिल रहे ये ऑफर्स फोन के 8 जीबी रैम के साथ 256 स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड या फेडरल बैंक क्रेडिट के साथ खरीदने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के साथ 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं फोन के साथ 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी फोन को सभी ऑफर्स के साथ काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Infinix Zero Ultra 5G की स्पेसिफिकेशन इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी में 6.8 इंच की एचडी प्लस 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में 6nm ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। रैम को 13 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक एक्सटेंडकिया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी और 180 वाट की थंडर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




200MP कैमरा और 180W चार्जिंग वाले इस फोन की पहली सेल आज, मिल रहा सस्ते में खरीदने का मौका #Gadgets #National #InfinixZeroUltra5g #Infinix #SubahSamachar