Siddharthnagar News: महंगाई ः रमजान में मांग बढ़ी तो खजूर ने भी दिखाए तेवर
संवाद न्यूज एजेंसीडुमरियागंज। मुकद्दस रमजान में खजूर से रोजा इफ्तार करना सुन्नत (पुण्य) बताया गया है। ऐसे में खजूर की सर्वाधिक मांग रहती है, लेकिन इस बार खजूर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। इसके लिए खजूर कारोबारी पूर्व में डीजल की बड़ी कीमत के चलते ट्रांसपोर्ट माल ढुलाई का महंगा किराया कारण बता रहे हैं। पिछले वर्ष रमजान में जो खजूर 120 रुपये किलो बिकती थी। इस बार उसका दाम 160 तथा 500 रुपये किलो बिकने वाली खजूर का दाम 600 रुपये तक पहुंच गया है। डुमरियागंज मंदिर चौराहा और कादिराबाद रोड व तहसील रोड पर स्थित खजूर कारोबारी एक दर्जन की तादाद में फल के साथ खजूर का भी कारोबार करते हैं। जिनके यहां विभिन्न क्वालिटी और ब्रांड में खजूर उपलब्ध है। जहां रमजान को लेकर लोग इफ्तार के लिए खजूर की खरीदारी कर रहे हैं। आमतौर से मुंबई, दिल्ली और सऊदी अरब तथा ईरान में पैदा होने वाली खजूर की मांग बढ़ जाती है। इस बार भी खजूर का कारोबार तेज हो गया है। डुमरियागंज कस्बे के खजूर कारोबारी मोहम्मद अजमल ने बताया कि पूर्व में डीजल के दाम में हुई वृद्धि का असर फल और खजूर के दाम पर भी पड़ा है। पहले मुंबई, दिल्ली से ट्रांसपोर्ट से जो खजूर प्रतिकिलो 5 से 10 रुपये भाड़े में डुमरियागंज पहुंचती थी। वह अब 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो पहुंच रही है। इसके चलते खजूर का दाम भी और बढ़ना तय है। डुमरियागंज कस्बे के मोहम्मद हुसैन और लालजी यादव, फिरोज, कललन, मुश्ताक तथा अतीक, मोहम्मद खलील आदि ने बताया कि जब हमें बड़े कारोबारी महंगे दाम पर खजूर देंगे तो हम अपना माल भाड़ा और मजदूरी जोड़कर ही कारोबार करेंगे। बहरहाल रमजान में इस बार फल और सेवईं लच्छा तथा रोजा इफ्तार सामग्री में सबसे खास खजूर महंगाई से अछूती नहीं है। रोजेदारों को महंगे दाम पर खरीद कर रोजा इफ्तार करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:08 IST
Siddharthnagar News: महंगाई ः रमजान में मांग बढ़ी तो खजूर ने भी दिखाए तेवर #Inflation:WhenDemandIncreasedDuringRamadan #DatesAlsoShowedTheirAttitude. #SubahSamachar