Una News: घर द्वार पर मिलेगी गीले और सूखे कचरे के प्रबंधन की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसीसंतोषगढ़ (ऊना)। नगर परिषद संतोषगढ़ कार्यालय में वीरवार को स्वच्छ, समृद्ध शहर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और कचरा निपटान की उचित प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान 9 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान में स्वयं सहायता समूह के सदस्य हर घर का द्वार दो बार खटखटाएंगे और नागरिकों को गीले एवं सूखे कचरे के उचित प्रबंधन के बारे में जागरूक करेंगे। नगरवासियों के लिए समाधान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। शिकायतों का भी मौके पर ही निवारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के बारे में भी नगरवासियों को जानकारी दी जाएगी। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नगरवासियों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी की जाएगी। उन्होंने नुमाइंदों सहित सभी नगरवासियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी, कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, पार्षद संतोख सिंह, दर्शन सिंह, मनीश चब्बा, अर्श रतन कनिष्ठ अभियंता, शामली ठाकुर, हरजिंदर राणा, जसविंदर सिंह मान, किरन, रुचि, प्रिंस, नानक चंद मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 17:30 IST
Una News: घर द्वार पर मिलेगी गीले और सूखे कचरे के प्रबंधन की जानकारी #InformationAboutWetAndDryWasteManagementWillBeAvailableAtDoorstep #SubahSamachar