Meerut News: छात्राओं को शोध के बारे में दी जानकारी

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में शनिवार को अंतर्विभागीय व्याख्यान किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. किरण प्रदीप ने किया। व्याख्यान में छात्राओं को शोध से संबंधित जानकारियां दी गई। मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग से डॉ. प्रतिमा चौरसिया रहीं। उन्होंने छात्राओं को शोध के चरण, रिसर्च गैप, समस्या का चुनाव आदि विषय के बारे में बताया। संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता पुंडीर ने किया। कार्यक्रम में मंतशा, डॉ. दीपा जैन, राजनीति विज्ञान की डॉ. अंजु आदि माैजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छात्राओं को शोध के बारे में दी जानकारी #InformationGivenToStudentsAboutResearch #SubahSamachar