Infosys: इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में 6000 फ्रेशर्स हायर किए, बोली- 31 मार्च तक 50 हजार का लक्ष्य होगा पूरा

आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 6000 फ्रेशर्स को हायर किया है। वित्तीय वर्ष 2022-2023 की शुरुआत में कंपनी ने 50000 फ्रेशर्स की हायरिंग का लक्ष्य रखा था। कंपनी ने उनमें से 40000 लोगों की बहाली साल के पहले छह महीने में ही कर ली थी। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निलांजन रॉय के अनुसार कंपनी अपना वार्षिक लक्ष्य हासिल करेगी और वह अपने लक्ष्य में कोई परिवर्तन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक हम अपनी हायरिंग का लक्ष्य हासिल करने के करीब होंगे। हमने अभी से ही बहाली शुरू कर दी है। रॉय ने कहा कंपनी के पास फ्रेशर्स की एक बड़ी पाइपलाइन है जो मैसूर में इंफोसिस के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरती है। वे अब बेंच पर हैं। हम उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं, उन्हें फिर से कुशल बना रहे हैं। वास्तव में इससे हमें विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीते साल हमने बड़ी संख्या में फ्रेशर्स हायर किया और उन्हें प्रशिक्षित किया। समय के साथ वे कंपनी के उत्पादन का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि फ्रेशर्स की उपयोगिता को लेकर हम अभी से चिंतित नहीं हैं। समय के साथ ये फ्रेशर्स हमारे लिए उपयोगी साबित होंगे। आज बजट के पहले समाज के सभी वर्ग उत्सुक हैं कि इस बार सरकार उनके लिए क्या नई घोषणाएं करेंगी। इस बीच कुछ गैर सरकारी संगठनों बजट में बुजुर्ग लोगों को रियायत देने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Infosys: इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में 6000 फ्रेशर्स हायर किए, बोली- 31 मार्च तक 50 हजार का लक्ष्य होगा पूरा #BusinessDiary #National #Infosys #InfosysHiresFreshers #SubahSamachar