Delhi NCR News: स्कूलों को नशा मुक्त बनाने की पहल
नई दिल्ली। स्कूलों को नशा मुक्त बनाने की पहल के तहत चाणक्यपुरी स्थित एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नशा मुक्त शैक्षणिक वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। कार्यक्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उप निदेशक डॉ. अनीस ने नशीली दवाओं के खतरे से निपटने में जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी से संबंधित जानकारी प्रदान करने और सहायता प्राप्त करने के लिए एनसीबी मानस हेल्पलाइन 1933 को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। सितंबर महीने में स्कूलों में नशा मुक्त वातावरण और जागरूकता कार्यक्रम के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और एनसीबी के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है। इस पहल के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:21 IST
Delhi NCR News: स्कूलों को नशा मुक्त बनाने की पहल #InitiativeToMakeSchoolsDrug-free #SubahSamachar
