Ambedkar Nagar News: युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की पहल
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बृहस्पतिवार को छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम वर्ष के 146 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। यह टैबलेट इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा आईटी विभाग के विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज ने की। उन्होंने कहा कि, तकनीक के इस युग में छात्रों को टैबलेट जैसी डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराना शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दक्ष बनाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपने शैक्षणिक विकास में सहायक बताया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस नीलम श्रीवास्तव, इलेक्ट्रॉनिक्स के सुधांशु उपाध्याय, इलेक्ट्रिकल की सुनीता चौधरी तथा टैबलेट वितरण अधिकारी अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:05 IST
Ambedkar Nagar News: युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की पहल #InitiativesToDigitallyEmpowerYouth #SubahSamachar