Jalaun News: मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत

कदौरा (जालौन)। मारपीट में घायल युवक ने झांसी के अस्पताल में दम तोड़ दिया। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मारपीट में घायल हुए थाना क्षेत्र कदौरा के ग्राम करमचंद्रपुर निवासी अकबर अली की इलाज के दौरान शनिवार को देर रात में मौत हो गई। 30 दिसंबर को 25 वर्षीय अकबर अली (25) पर उसके चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। उसका विवाद गांव में तालाब किनारे मृत पड़ी मछली को चचेरे भाई खालिक के दरवाजे पर फेंकने पर हो गया था। करमचंद्रपुर निवासी अकबर अली (25) ने 30 दिसंबर को तालाब के किनारे पड़ी मृत मछली चचेरे भाई खालिक के दरवाजे पर फेंक दी थी। खालिक के भाई असगर के विरोध करने पर दोनों में कहासुनी हो गई थी। असलम और असरफ ने लाठी डंडों से अकबर पर हमला कर दिया था। ग्रामीणों के ललकारने पर हमलावर भाग गए थे। घायल अकबर की झांसी के अस्पताल में शनिवार रात मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा ने कहा की झगड़े का मामला दर्ज कर लिया गया था। परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun News: मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत #Crime #Police #Orai #????????????????????TheNumberOfBoardExamineesDecreasedInTheSecondYearAsWell #SubahSamachar