Chamba News: डलहौजी में घायल बंदर को किया रेस्क्यू
डलहौजी (चंबा)। पर्यटन नगरी डलहौजी में मंगलवार देर रात एक घायल बंदर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया कि गांधी चौक के समीप एक बंदर को कुत्तों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ कमल भारती ने रेस्क्यू अभियान की अगुवाई करते हुए वन टीम में शामिल आरओ राहुल, बीओ अनिल, वनरक्षक राज कुमार, वन कर्मी कुलदीप और पवन ने बंदर को रेस्क्यू करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने पेड़ पर बैठे घायल बंदर को खाने की सामग्री फल आदि देकर काफी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर डंडे में रस्सी के बने गोले में फंसाकर सुरक्षित बाहर निकाला। अब बंदर का उपचार कराने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। लिहाजा वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक बेजुबान को जीवनदान दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 21:38 IST
Chamba News: डलहौजी में घायल बंदर को किया रेस्क्यू #Chamba #Dalhausi #Monkey #SubahSamachar