Sant Kabir Nagar News: चंडीगढ़ में घायल पेंटर की मेडिकल काॅलेज में मौत
धनघटा। महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर निवासी पेंटर चंडीगढ़ में दस दिन पूर्व काम करते समय गिरकर घायल हो गया था। उपचार के दौरान बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में बुधवार भोर में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर गांव निवासी संतोष बेलदार (30) पुत्र लालमन कुछ माह पूर्व चंडीगढ़ पेंटिंग कार्य के लिए था। परिजनों के अनुसार 17 अगस्त रात में पेंटिग कर रहा था। इसी दौरान वह सीढ़ी से फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी उपचार के लिए चंडीगढ़ एक अस्पताल में ले गए। सूचना पर परिजन पहुंच गए और हालत में सुधार न होता देख मंगलवार को चंडीगढ़ से बस्ती जनपद के कैली बस्ती लेकर पहुंचे। चिकित्सकों द्वारा रेफर करने पर परिजन बीआरडी काॅलेज गोरखपुर लेकर पहुंचे और बुधवार भोर में इलाज के दौरान संतोष बेलदार की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:18 IST
Sant Kabir Nagar News: चंडीगढ़ में घायल पेंटर की मेडिकल काॅलेज में मौत #InjuredPainterDiesInChandigarhMedicalCollege #SubahSamachar