Haryana: ऑटो के पलटने से नीचे दबा छह साल का मासूम, मिली दर्दनाक मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
शहर के मोहल्ला कोकाबगड़ी में वीरवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में ऑटो पलटने से नीचे दबकर एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गांव बच्चेछर जिला मोहबा उत्तर प्रदेश निवासी यह परिवार महेंद्रगढ़ में मेहनत मजदूरी करता है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार यह घटना शहर के मोहल्ला कोकाबगड़ी में उस समय हुई जब छह वर्षीय अहम नजदीक ही स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से भोजन लेकर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान पास से गुजर रहा एक सामान से भरा ऑटो अचानक पलट गया और बच्चे के ऊपर गिर गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान छह वर्षीय अहम पुत्र दशरथ निवासी गांव बच्चेछर, जिला मोहबा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बच्चे के माता-पिता वर्तमान में महेंद्रगढ़ के मोहल्ला नत्थुवाला में किराए के मकान में रहते हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं। हादसे के समय पिता दशरथ शहर में मजदूरी करने गए हुए थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर ऊंचे ब्रेकर और निर्माण कार्य के कारण ऑटो का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह पलट गया और अहम उसके नीचे दब गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:16 IST
Haryana: ऑटो के पलटने से नीचे दबा छह साल का मासूम, मिली दर्दनाक मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस #CityStates #Mahendragarh/narnaul #Haryana #ChildDiesInAccident #HaryanaNews #SubahSamachar
