धमतरी: पानी में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में पसरा मातम, रो-रोकर बुरा हाल
धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है, जहां एक मासूम बच्चे की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सांकरा के एक तालाब में 6 वर्षीय बच्चा की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। बताया गया कि ग्राम सांकरा के शंकर चौक के रहने वाले दीपक साहू और उसकी पत्नी खेत में काम करने आज गए हुए थे।वही उनके 6 वर्षीय बेटा दिव्यांशु साहू स्कूल से आया और नहाने के लिए पास के एक मुरूम तालाब में गया हुआ था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह नहाते हुए गहरे पानी में चला गया,जिसके चलते उसकी पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब किनारे एक बच्चे का कपड़ा रखा हुआ देखा गया,जिसमें कुछ लोगों को तालाब में डूब जाने से किसी की मौत होने की आशंका जताई गई। इस दौरान सिहावा पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश के लिए पानी में जाल फेका गया और पानी में डूबे दिव्यांशु साहू को पीनी से निकाला गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वही सूचना मिलते मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे थे,जिनका रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल सिहावा पुलिस मार्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 19:54 IST
धमतरी: पानी में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में पसरा मातम, रो-रोकर बुरा हाल #CityStates #Dhamtari #DhamtariNews #DhamtariTodayNews #SubahSamachar