Varanasi: गेंद पकड़ने के लिए सड़क की ओर दौड़ा मासूम, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
छह साल के मासूम को क्या पता था कि गेंद पकड़ने के लिए सड़क पर जाने का अंजाम क्या होगा। वह सड़क पर जैसे ही आया वैसे ही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप छोड़ कर चालक भाग निकला। घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना वाराणसी के रामनगर की है। पुलिस पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी चालक की तलाश कर रही है। रविवार दोपहर रामनगर पीएसी तिराहे के पास कुछ कुछ बच्चे गेंद खेल रहे थे। शहीद स्मारक के समीप सड़क के किनारे झुग्गी डाल कर रह रहे नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मी बजरंगी का 6 वर्षीय पुत्र शिव भी उन बच्चों के साथ खेलने लगा। इस दौरान गेंद सड़क की ओर चली गई। गेंद को पकड़ने के लिए शिव सड़क की ओर दौड़ पड़ा। वह गेंद को पकड़ पाता इससे पहले ही तेजरफ्तार पिकअप की टक्कर से हवा में उछलकर दूर जा गिरा। लोग जब तक मौके पर पहुंचते तबतक चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिव को आननफानन बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 18:40 IST
Varanasi: गेंद पकड़ने के लिए सड़क की ओर दौड़ा मासूम, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiHindiNews #RoadAccident #SubahSamachar