Prayagraj : धारदार हथियार से गला रेतकर मासूम की हत्या, झाड़ी में फेंका शव, पुलिस ने चाचा को लिया हिरासत में
किंगरिया का पुरा खानपुर नई बस्ती में पांच वर्षीय मासूम मो. नाजिम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव घर से कुछ दूर पर झाड़ियों में मिला। घटना से परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सभी लोगों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। सूचना पाकर पुलिस डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्निफर डॉग खून से सने बच्चे के पैंट को लेकर बच्चे के चाचा के घर पहुंच गया। शक के आधार पर पुलिस ने चाचा को हिरासत में ले लिया है। थाना मऊआइमा किंगरिया का पुरा खानपुर नई बस्ती निवासी मो. कासिम पुत्र मो. शकील रहता है। मो. कासिम अपनी पत्नी रूबीना बानो, पुत्री आलिया के साथ पांच वर्षीय पुत्र मो. नाजिम जो कक्षा दो का छात्र था। सोमवार को वह घर से खेलने के लिए निकला था। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। शव झाड़ियों में मिला तो हड़कंप मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 20:43 IST
Prayagraj : धारदार हथियार से गला रेतकर मासूम की हत्या, झाड़ी में फेंका शव, पुलिस ने चाचा को लिया हिरासत में #CityStates #Prayagraj #MauaimaPrayagraj #Murder #Crime #SubahSamachar