UP: बरेली छावनी परिषद की सीईओ को इनोवेशन इन पब्लिक सर्विस अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री ने कार्यों को सराहा

बरेली में छावनी परिषद की सीईओ डॉ. तनु जैन को इनोवेशन इन पब्लिक सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सुधार और जन केंद्रित प्रशासन के नवाचार कार्यों को सराहना करते हुए दिया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सीईओ डॉ. तनु जैन सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. तनु जैन के नेतृत्व में बरेली में कई परिवर्तनकारी पहल सफलता के साथ लागू हुई हैं। इनमें पर्यावरण पुनर्स्थापन, हरित पहल, आधुनिक शिक्षा सुधार, सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम और कुशल सार्वजनिक सेवा वितरण मॉडल शामिल हैं। उनकी कार्यशैली सरलता, विस्तारयोग्यता और लोग-पहले दृष्टिकोण पर आधारित रही है, जिसने जिले में सुशासन का एक नया मानक स्थापित किया है। यह भी पढ़ें-UP:बरेली के दो गांवों को मिला पुरस्कार, पीएमयू के संचालन में भमौरा और मॉडल गांव में भरतौल प्रदेश में नंबर वन वहीं सम्मान पाने के दौरान डॉ. तनु जैन ने टीम, नागरिकों और राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर संकल्प लिया कि पर्यावरण-संवेदनशील, शिक्षित और भविष्य-उन्मुख बरेली के निर्माण के लिए नवाचार को निरंतर गति देती रहेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बरेली छावनी परिषद की सीईओ को इनोवेशन इन पब्लिक सर्विस अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री ने कार्यों को सराहा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #CeoDrTanuJain #BareillyCantonmentBoard #InnovationInPublicServiceAward #PiyushGoyal #SubahSamachar