मलाइका-अरबाज के लाडले ने दोस्तों संग मनाया जन्मदिन, देखें अरहान खान के बर्थडे बैश की तस्वीरें
बॉलीवुड की फैशन क्वीन और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। जहां एक तरफ उनके हनी सिंह के साथ नए गाने का टीजर आया है वहीं उनके बेटे अरहान का जन्मदिन उन्होंने खास तरीके से मनाया। मलाइका ने अपने बेटे के जन्मदिन पर न सिर्फ पोस्ट शेयर किया बल्कि पार्टी से जुड़ी झलकियां भी दिखाई। अरहान के जन्मदिन की झलक 9 नवंबर को अरहान खान ने अपना 23वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर साझा की जिसमें अरहान अपने दोस्तों के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ मलाइका ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय बेबी बॉय अरहान। बेटे के लिए एकजुट हैं मलाइका और अरबाज मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के अलग होने के बाद भी दोनों अपने बेटे के लिए हमेशा एकजुट रहे हैं। दोनों को अक्सर अरहान के साथ परिवारिक मौकों और सेलिब्रेशंस में देखा जाता है। अरबाज खान ने भी अरहान के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बर्थडे विश किया। अरहान की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अरबाज ने बेटे के इस दिन को खास बनाया। View this post on Instagram A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) यह खबर भी पढ़ें:संजय दत्त और महिमा चौधरी की 'कुरुक्षेत्र' को पूरे हुए 25 साल, जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से मलाइका का नया म्यूजिक वीडियो पेशेवर मोर्चे पर बात करें तो मलाइका हाल ही में यो यो हनी सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो चिलगम में नजर आने वाली हैं। इस गाने की पहली झलक फिलहाल सोशल मीडिया पर आई है और उसमें मलाइका काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं।फैंस का कहना है कि 50 के करीब पहुंच चुकीं मलाइका आज भी अपने स्टाइल, फिटनेस और एटीट्यूड से किसी नई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 08:13 IST
मलाइका-अरबाज के लाडले ने दोस्तों संग मनाया जन्मदिन, देखें अरहान खान के बर्थडे बैश की तस्वीरें #Bollywood #Entertainment #National #MalaikaArora #ArhaanKhan #ArhaanKhanBirthday #MalaikaAroraSon #ArhaanTurns23 #ArhaanKhanCakeCutting #MalaikaAroraInstagramPost #ArbaazKhan #MalaikaAndArbaazCo-parenting #BollywoodCelebrityKids #SubahSamachar
