Pratapgarh : शहर के बाईपास पर डंपर से कुचल कर दरोगा की मौत, अंतिम सलामी बाद एसपी ने दिया कंधा
शहर के बाईपास पर रविवार सुबह बेकाबू डंपर ने बाइक सवार महिला थाने में तैनात दरोगा महानंद त्रिपाठी को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटे रहे। खबर मिलने पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे। चित्रकूट के सरधुआ निवासी 56 वर्षीय महानंद त्रिपाठी महिला थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि रविवार को वह मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में अमेठी- चिलबिला राजमार्ग से होते हुए बिहारगंज से सुखपालनगर बाईपास से गड़वारा की ओर जा रहे थे। सरायवीरभद्र के करीब सामने से आ रहे बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दिया। सड़क पर गिरने के बाद डंपर का पहिया उनके सिर को रौंदते हुए गुजर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे। शव को मॉर्चरी भेजने के बाद डंपर चालक की तलाश की जाने लगी। आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए डंपर तक पुलिस पहुंच गई। नगर कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है। करीब ढाई साल पहले हमीरपुर से जनपद में आए थे। पहले न्यायालय सुरक्षा में करीब डेढ़ साल तक रहे। एक साल पहले महिला थाने में तैनाती हुई थी। रोते बिलखते रहे बेटे और बेटियां हादसे में पिता की मौत की खबर मिलने पर बहन, दो बेटी, बेटा और दामाद रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां पुलिस अफसरों ने सभी को संभाला। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर को एसपी दीपक भूकर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने अंतिम सलामी देते हुए अर्थी को कंधा दिया। आरआई ने बड़े बेटे अमित को अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 16:27 IST
Pratapgarh : शहर के बाईपास पर डंपर से कुचल कर दरोगा की मौत, अंतिम सलामी बाद एसपी ने दिया कंधा #CityStates #Pratapgarh #Chitrakoot #PratapgarhPolice #PratapgarhNewsToday #PratapgarhBypass #SubahSamachar
