Balrampur News: कोतवाली देहात और तुलसीपुर के प्रभारी निरीक्षक हटाए गए
बलरामपुर। अवैध धर्मांतरण और जमीनों पर कब्जे के मामलों में लंबे समय से घेरे में आए पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। मंगलवार की देर रात पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने छह निरीक्षकों का तबादला कर दिया। इसमें कोतवाली देहात, तुलसीपुर और जरवा थानों के प्रभारी निरीक्षकों की अदला-बदली सबसे ज्यादा चर्चा में रही।कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह को हटा कर अपराध शाखा में भेजा गया है, जबकि तुलसीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे को गैर जनपद बस्ती के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसी तरह जरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय को भी हटाकर गोरखपुर भेजा गया है। इनके स्थान पर डीसीआरबी प्रभारी गिरजेश तिवारी को कोतवाली देहात, अपराध शाखा प्रभारी राजकुमार सिंह को तुलसीपुर और देवीपाटन मंदिर सुरक्षा प्रभारी राकेश पाल को जरवा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश में कार्यमुक्ति की तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गई है। इन अधिकारियों के तबादले की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। दरअसल, सादुल्लाहनगर और उतरौला क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण और विवादित जमीनों पर कब्जे को लेकर कई बार शिकायतें हुई थीं। वर्ष 2023 में तत्कालीन जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने शासन को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कई थानाध्यक्षों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए गए थे। रिपोर्ट में यह भी आरोप था कि पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी को संरक्षण देने में पुलिस की मिलीभगत रही है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों को हटाने की संस्तुति भी की थी, लेकिन संबंधित पुलिस अधिकारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टे ले लिया था। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। हाल ही में अवैध धर्मांतरण गिरोह के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का भंडाफोड़ होने के बाद जिलाधिकारी की वह रिपोर्ट एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। रिपोर्ट में जिन दो प्रभारी निरीक्षकों का नाम था, उन्हीं को थानों से हटा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था और एसपी विकास कुमार ने त्योहारों के बाद कार्रवाई के संकेत दिए थे। मंगलवार की देर रात जारी आदेश को कप्तान की सख्ती और विभाग में बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:44 IST
Balrampur News: कोतवाली देहात और तुलसीपुर के प्रभारी निरीक्षक हटाए गए #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar