हेल्दी फूड के लिए किया प्रेरित

मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में मंगलवार को बेहतर जीवन के लिए बेहतर भोजन विषय पर क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। मंच संचालन प्रो. कनु प्रिया ने किया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने भोजन में किन-किन पोषक तत्वों को कितनी मात्रा में सम्मिलित करना चाहिए उसके बारे में समझा। छात्राओं को जंक फूड के बजाय हेल्दी फूड की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में संध्या यादव, डॉ. पूजा राय, डॉ. प्रतिमा चौरसिया और डॉ. अल्पना, अंजलि लोधी व प्रियंका सैनी आदि मौजूद रहीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हेल्दी फूड के लिए किया प्रेरित #InspiredToMoveTowardsHealthyFood #SubahSamachar