माहवारी पर भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया
सरूरपुर। मेरठ-करनाल रोड पर स्थित किसान इंटर काॅलेज में नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नई दिल्ली से आए विशेषज्ञ ने शिक्षक शिक्षिकाओं को माहवारी स्वच्छता, बालक बालिका हाइजीन स्वच्छता तथा माहवारी के विषय में विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि हमें इसकी व्यापक शिक्षा का प्रसार करना चाहिए। ताकि बालक-बालिकाएं इस समस्या को बताने में संकोच न करें तथा सब की आंतरिक समस्याओं को समझें। इस दौरान सच्ची सहेली कार्यक्रम के नोडल पूजा, प्रधानाचार्य संदीप कुमार समेत छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:09 IST
माहवारी पर भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया #InspiredToRemoveMisconceptionsAboutMenstruation #SubahSamachar