Sonipat News: नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया
गोहाना। गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू पंवार ने कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला।कार्यशाला में वक्ता एमएसएम आयुर्वेद संस्थान की सहायक प्रो. डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने शिरकत की। कार्यशाला के प्रथम सत्र में वक्ता मीनाक्षी ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों व इसकी लत से ग्रस्त युवा वर्ग के बारे में बताया। उन्होंने नशा पीड़ितों के इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र व इस संबंध में दी जाने वाली काउंसिलिंग की जानकारी भी दी। यु समाज कार्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजू पंवार ने छात्राओं को समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीपाली माथुर, डॉ. ज्ञान मेहरा, लूसी व सोहनलाल मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:53 IST
Sonipat News: नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया #SonipatNews #SubahSamachar