Instagram: इंस्टाग्राम ने अचानक हटाए 1.35 लाख अकाउंट, वजह है हैरान करने वाली
इंस्टाग्राम ने हाल ही में लगभग 1.35 लाख अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है और इसकी वजह बेहद गंभीर है। मेटा, जो इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी है, ने बताया कि ये अकाउंट्स ऐसे आपत्तिजनक कमेंट्स कर रहे थे या फिर ऐसे अकाउंट्स से यौन सामग्री की मांग कर रहे थे, जो बच्चों की ओर से वयस्कों द्वारा संचालित किए जा रहे थे। सीधे शब्दों में कहें तो ये अकाउंट्स बच्चों को निशाना बना रहे थे। सबसे बड़ा सफाई अभियान इतना ही नहीं, मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मौजूद ऐसे लगभग 5 लाख और अकाउंट्स को भी हटाया है, जो इन अपराधियों से जुड़े हुए थे। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े "क्लीन-अप ऑपरेशनों" में से एक माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:24 IST
Instagram: इंस्टाग्राम ने अचानक हटाए 1.35 लाख अकाउंट, वजह है हैरान करने वाली #TechDiary #National #Instagram #SocialMedia #TechNews #TechNewsInHindi #SubahSamachar