Instagram: अब सिर्फ Like ही नहीं, Dislike भी कर सकेंगे इंस्टाग्राम यूजर्स! नया फीचर बदल देगा एक्सपीरियंस

Instagram Update: इंस्टाग्राम यूजर्स को अक्सर यह शिकायत रहती है कि वे किसी पोस्ट को लाइक तो कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई कंटेंट पसंद नहीं आता तो उसे Dislike करने का कोई विकल्प नहीं होता। हालांकि, अब यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कई इंस्टाग्राम यूजर्स को हाल ही में उनके कमेंट सेक्शन में Dislike बटन नजर आने लगा है। यानी, अब अगर किसी पोस्ट या कमेंट पर आपकी सहमति नहीं है या आपको वह पसंद नहीं आया, तो आप उसे Dislike कर सकते हैं। इंस्टाग्राम चीफ ने की पुष्टि इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने Threads पर एक पोस्ट के जरिए इस फीचर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इंस्टाग्राम पोस्ट और रील्स दोनों के कमेंट सेक्शन में Dislike का ऑप्शन जोड़ा जाएगा। हालांकि, यह YouTube के Dislike फीचर की तरह ही काम करेगा, जहां किसी पोस्ट या कमेंट को कितने लोगों ने Dislike किया है, इसकी गिनती नहीं दिखेगी। साथ ही, कोई भी यह नहीं देख पाएगा कि किसने किस कमेंट को Dislike किया है। क्या बदलेगा इस फीचर से इंस्टाग्राम का यह नया Dislike बटन प्लेटफॉर्म को ज्यादा फ्रेंडली और इंटरैक्टिव बनाने में मदद कर सकता है। मोसेरी के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को बिना किसी नेगेटिविटी के यह बताने का मौका देगा कि कोई कमेंट उन्हें सही नहीं लगा। इससे प्लेटफॉर्म पर स्वस्थ बातचीत को बढ़ावा मिलेगा और अनावश्यक ट्रोलिंग पर भी अंकुश लग सकता है। अभी टेस्टिंग फेज में है फीचर इंस्टाग्राम की प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने The Verge को बताया कि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और कुछ ही यूजर्स को इसे एक्सेस करने का मौका मिला है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फीचर कब तक पूरी तरह से रोलआउट होगा और किन-किन यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। फिलहाल, इंस्टाग्राम इस फीचर को लेकर कोई सटीक टाइमलाइन नहीं दे रहा है, लेकिन यह साफ है कि आने वाले समय में Dislike बटन इंस्टाग्राम पर एक बड़ा बदलाव ला सकता है। इससे यूजर्स को न सिर्फ अपनी राय जाहिर करने का नया तरीका मिलेगा, बल्कि प्लेटफॉर्म को ज्यादा हेल्दी और एंगेजिंग बनाने में भी मदद मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Instagram: अब सिर्फ Like ही नहीं, Dislike भी कर सकेंगे इंस्टाग्राम यूजर्स! नया फीचर बदल देगा एक्सपीरियंस #MobileApps #National #Instagram #InstagramUpdate2025 #SubahSamachar