Varanasi News: 10 नए ब्लैक स्पॉट पर 31 मार्च तक लगाएं साइनेज, एडीएम सिटी ने पीडब्ल्यूडी को दिया आदेश

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को एडीएम सिटी आलोक वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें चिह्नित 10 नए ब्लैक स्पॉट पर हर हाल में 31 मार्च तक साइनेज लगाने का आदेश एडीएम सिटी ने पीडब्ल्यूडी को दिया। सड़क दुर्घटना रोकथाम के लिए अन्य उपाय करने को कहा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्याम लाल ने जानकारी दी कि साल 2024 में चिह्नित 10 नए ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के समन्वय में किया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग को साइनेज लगवाने के लिए 3 लाख रुपये परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध कराया गया है। दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले 10 नेकदिल (गुड समैरिटन) व्यक्तियों की सूची मुख्यालय भेजी गई है और उन्हें जल्द ही पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके अलावा जिले में हिट एंड रन मामलों में जान गंवाने वाले 17 व्यक्तियों के परिवारों को 2 लाख की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन की मांगों को ध्यान में रखते हुए एडीएम सिटी ने नगर निगम को अधिक स्थानों पर ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समिति के सदस्य भगवान सिंह ने कहा कि नगर निगम के पार्किंग ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। ऑटो, ई-रिक्शा के लिए स्टैंड नहीं है। सड़क पर पार्किंग स्टैंड की वसूली हो रही हैं। वाहनों का नो पार्किंग में चालान किया जाता है। इस पर लोक अदालत में 3000 चालान को खत्म कराने पर जोर दिया गया। बैठक में एआरटीओ, यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, रोडवेज, ऑटो यूनियन आदि लोग रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 01:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: 10 नए ब्लैक स्पॉट पर 31 मार्च तक लगाएं साइनेज, एडीएम सिटी ने पीडब्ल्यूडी को दिया आदेश #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar