Muzaffarnagar News: महाकाली सिद्धपीठ वृद्धाश्रम में की मूर्तियों की स्थापना

फोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीपुरकाजी। क्षेत्र के गांव मांडला में रविवार को श्री शिव महाकाली सिद्धपीठ वृद्धाश्रम में भगवान की मूर्तियों की स्थापना व भंडारे का आयोजन किया गया।आश्रम के महंत चैन देव महाराज ने बताया कि गांव मांडला स्थित वृद्धाश्रम में बने मंदिरों में छोटी मूर्तियां हटाकर शिव परिवार, महाकाली, दुर्गा देवी, वीर हनुमान व गोगा वीर और गुरु गोरखनाथ सहित 14 बड़ी मूर्तियां स्थापित की गई हैं।गत 29 मार्च से मंदिर प्रांगण में शास्त्री आदेश शर्मा के नेतृत्व में पंडितों ने मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा पूजन व मंत्रोच्चारण शुरू किए थे। उन्होंने बताया कि गत दिवस शनिवार को मूर्तियों की गांव में परिक्रमा कराई गई थी। रविवार सवेरे मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन कार्यक्रम किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर अपने परिवारों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत मंदिरों में मूर्तियां स्थापित कर भंडारे का आयोजन किया गया। बिजेंद्र धीमान, गौतम सिंह, सरोतन सिंह, शिवकुमार, राहुल, जसबीर सिंह, प्रवीण कुमार, आकाश आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: महाकाली सिद्धपीठ वृद्धाश्रम में की मूर्तियों की स्थापना #InstallationOfIdolsInMahakaliSiddhapeethOldAgeHome #SubahSamachar